अमृत महोत्सव पर महिलाओं को चेतना की आवाज दे गईं महिला आयोग की सदस्य
तौहीद पब्लिक स्कूल में सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला अयोग सुश्री अर्चना ने किया ध्वजारोहण, महिलाओं को दी प्रेरणा भरी सीख
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तौहीद पब्लिक स्कूल सोहांस में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव में भाग लेने आयी राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री अर्चना ने बतौर मुख्य अतिथि ने केवल राष्ट्र ध्वज को फहराया वरन उन्होंने अपनी वाणी से महिलाओं में चेतना भरने की भी भरपूर कोशिश की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उ0प्र0राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना द्वारा उसका बाजार के अंतर्गत सोहांस बाजार स्थित तौहीद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ तथा राष्ट्रीय विभूतियों के पक्ष में जयकारा भी लगाया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना ने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी प्रत्यके प्राणी का जन्म सिद्ध अधिकार है। हमारे अनेक पुरोधाओं ने अपनी शहादत देकर इसे प्राप्तकिया है। इसलिए इसके महत्व को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आहवान पर मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में आज पूरा देश एवं प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा का उत्सव मना रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य है। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार बच्चो के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना ने देश की आजासदी में आधी आबादी के योगदान पर चर्चा किया और कहा किजिस समाज में तहिलाएंशक्त नहीं होतीं वहविकास के क्रम में पीछे रह जाता है। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा दे रही सभी शिक्षकाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाये। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं पर जागरुकता लाने की अपील करते हुए कहा कि यदि नारी समाजो अपने को बदलना है तो उन्हें हर हाल मेंशक्त बनना पड़ेगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में तौहीद पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मोहम्मद फैसल सिद्दीकी, विद्यालय की प्रधानाचार्य तरन्नुम सिद्दीकी, प्रबन्धक पत्नी/कोषाध्यक्ष हफसा सिद्दीकी, शिक्षिका पल्लवी, कौसर जहां, तजरून्निशा, हसीना खातून, अर्चना कुमारी, बबिता तथा विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।