स्वतंत्रता दिवस की शाम को कवि सम्मेलन आयोजित, डोमराजा पुल पर पहली बार बड़ा कार्यक्रम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस की शाम को 6 बजे नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन डोमराजा पुल तुलसी घाट पर आयोजित है। इस पुल के इतिहास में यहां पहली बार नगर पालिका द्वारा बड़ा कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर रखा गया है।
कार्यक्रम के आयोजक चेयरमैन श्याम बिहारी जयसवाल ने बताया कि उक्त स्थल को बड़े मनोहारी तरीके से सजाया एवं संजोया गया है। इससे पहले यहां गंदगी रहती थी मगर अब नगर पालिका द्वारा इस ऐतिहासिक पुल को काफी सुंदर रूप प्रदान कर दिया गया है।
उन्होंनेे बताया कि कवि सम्मेलन के संयोजक युवा कवि पंकज सिद्धार्थ हैं इनके अलावा कवियित्री डा. सलोनी उपाध्याय, शिखा श्रीवास्तव, पंकज प्रखर, ब्रह्मदेव शास्त्री उर्फ़ पंकज, वसीम मजहर, डा. जावेद कमाल, नियाज कपिलवास्तुवी, रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, संघर्षशील आदि आदि अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।