भाजपा से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन

January 16, 2017 11:34 AM0 commentsViews: 884
Share news

एस.दीक्षित

swami

लखनऊ। भाजपा को यूपी में बड़ा सियासी झटका लग सकता है। बसपा से भाजापा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य अब बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का पंजा थाम सकते हैं। दरअसल मौर्य ने इन दिनों दिल्ली में डेरा डाल रखा है लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें पिछले 5 दिन से मिलने तक का समय नहीं दिया।

सूत्र बताते हैं कि तिलमिलाए मौर्य ने अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने 30 सीटों का लालच देकर बसपा  छुड़वायी थी, मगर अब 3 सीट भी नहीं दे रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बेटा-बेटी सहित अपने 30 करीबियों को टिकट देने की मांग की थी मगर बीजेपी ने ऐसा करने से इँकार कर दिया।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इसीलिए मौर्य से नहीं मिल रहे हैं। शाह चाहते हैं कि पहले बीजेपी की लिस्ट जारी कर दी जाए उसके बाद मौर्य से मिला जाए ताकि मौर्य को सख्ती से हैंडल किया जा सके।  एक बातचीत के दौरान खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता चुके मौर्य अपनी इस उपेक्षा से आग-बबूला हो गए और अब वो बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में जा सकते हैं।

 हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि मौर्य ने मायावती के स्टाफ से बहन जी से मुलाकात करवाने की गुहार की है मगर मायावती ने मौर्य से मिलने से साफ इंकार कर दिया है। यूपी की राजनीति के जानकार बताते हैं कि मायावती से हरी झंडी न मिनले के बाद मौर्य अब कांग्रेस के सम्पर्क में हैं। अटकलें हैं कि वह शीध्र ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।

Leave a Reply