पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का खेल प्रेमियों ने किया स्वागत

January 1, 2023 6:59 AM0 commentsViews: 99
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। 18वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में पदक जीतकर जनपद के 12 खिलाड़ियों का शुक्रवार की रात लौटने पर रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर पर खेल प्रेमियों ने फूल माला से स्वागत किया।

मालूम हो कि 26 से 28 दिसम्बर तक उतराखंड के ऋषिकेश में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में जिले के 12 खिलाड़ियों ने प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने-अपने भार वर्ग में पदक जीतकर जिले समेत प्रदेश का नाम रोशन किया है। पदक जीतने वालों में सत्यम श्रीवास्तव समेत अन्य 6 खिलाडियों ने स्वर्ण, दो ने रजत एवं 4 ने कांस्य हासिल किया है।

प्रदेश की ओर से खेलते हुए सत्यम श्रीवास्तव, अन्मेश पांडे, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद वसीम , जय प्रकाश, गणेश रस्तोगी ने स्वर्ण पदक , इब्राहिम तनवीर, अमन कुमार द्विवेदी रजत तथा आदर्श पांडे, अरूण मिश्रा, शशांक चैबे, हर्ष चैबे ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।

Leave a Reply