भारत माता की जय, वंदे मातरम और राष्ट्रगान के साथ पूरे जिले में फहराया गया तिरंगा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सोमवार 15 अगस्त 2022 आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया हुआ है। जनपद वासियों को जिलाधीश, डीएम एसपी, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायक व हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया।
न्यान्यालय में झंडा रोहण
प्रातः 8.00 बजे जनपद न्यायालय के परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया। समस्त न्यायिक अधिकारीगण अधिवक्तागण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सांसद जगदम्बिका पाल
डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने आवास कैम्प/कार्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर के विशाल प्रांगड़ में झंडा रोहण किया। इस दौरान आशीष शुक्ला, मनोज चौबे सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।
कलेक्ट्र, पुलिस लाइन और विकास भवन
आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा एवं स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, एएसपी सुरेश चंद रावत, मुख्य विकास अधिकारी जयेद्र कुमार द्वारा अपने अपने कार्यालयों पर झंडा रोहण किया गया तथा समस्त जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सभी जनपदवासी आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं और इस दिन को याद करते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राण गवाने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे।
जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह ने किया झंडा किया
जिला पंचायत ऑफिस में अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर विभाग में सर्वश्रेष्ठ वर्क परफार्म करने पर ठेकेदार विनोद सिंह, जेई गौरव और ऐई मिठाई लाल को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बजरंगी चौक पर झंडा फहराया
डुमरियागंज के पूर्व विधायक व हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बजरंगी चौक पर विशाल जन सैलाब के बीच झंडा रोहण किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे। झंडा रोहन के वक्त वंदे मातरम, जय हिंद के जयकारे गुंज रहे थे।
सदर विधायक श्यामधनी राही
सदर विधायक श्यामधनी राही ने सबसे यहां अपने कैम्प कार्यालय पर झंडा रोहण किया, तत्पश्चात नगर पालिका परिषद, पुलिस लाइन, सरस्वती विद्या मंदिर इत्यादि जगहों पर आजादी का झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंनेे कहा कि देश की आजादी के खातिर हजारों शुरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी तब जाकर हम आजाद हुए। हमे अपने वीर सपूतों को हमेशा स्मरण करते रहना चाहिए।
गोविंद माधव ने फहराया तिरंगा
भारतीय जानता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गोविंद माधव द्वारा अपने कार्यकारिणी के विपिन सिंह, फतेबहादुर सिंह, कन्हैया पासवान, अरविन्द पाण्डेय, आशीष शुक्ला आदि के साथ स्वतंत्रता दिवस का तिरंगा झंडा फहराया। इस दौरान मिठाई भी बांटी गई।
यहां भी फहराया गया तिरंगा
प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, विकास खंड लोटन के साधू शरण सिंह कन्या इंटर कालेज, कल्पनाथ सिंह इंटर कालेज, सिंघेश्वरी इंटर कालेज, जीजीअइसी, विद्या मंदिर, चंद्रशेखर आजाद जूनियर स्कूल महनगा, नगवा पाण्डेय में सहसा सारदा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बबलू पाण्डेय द्वारा, बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय, आजाद महाविद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेशवरनाथ, रोटरी क्लब, सिचाई विभाग, नगर पंचायत बर्डपुर में इओ संदीप कुमार सहित जिला स्पताल, जिले के सभी थानों पर, ब्लाक परिसरों, प्राथमिक विद्यालय पिछौरा सहित जिले के सैकड़ों सर्वजनिक स्थानों पर आला अधिकारियों, नेताओं द्वारा खुशनुमा माहौल में स्वतंत्रता दिवस का तिरंगा फहराया गया।