अशोगवा स्कूल के बच्चों में स्वेटर का वितरण, खुश हुए मासूम
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के प्राथमिक विद्यालय अशोगवा के विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत 177 छात्र छात्राओ में से 155 छात्र छात्राओ में स्वेटर वितरित किया गया।
स्वेटर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम व सहायक अध्यापिका सबनम यादव और मेघा नैन ने किया। प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को स्वेटर देने के बाद बताया कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में स्वेटर वितरित करने की योजना शासन स्तर से बनाई गई है।
विद्यालयों में ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, पुस्तकें, मध्यान्ह भोजन के भी परषदीय विद्यालयो में पढ़ने वालो को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए और सभी अभिभावको को अपने बच्चो और बच्चियो का नामांकन कराकर नियमित विद्यालय भेजना चाहिए।
इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहन लाल, महेश्वर प्रसाद, वृजलाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।