प्रतीक ने बैंक को सौंपा दो लाख के छोटे नोट

December 2, 2016 2:09 PM0 commentsViews: 290
Share news

अमित श्रीवास्तव
noterbandi

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। देश में एक हजार और पांच सौ  के नोटबंद होने के साथ ही आम आदमी परेशानी झेल रहा है।इसका असर जिले में भी है। बैंको पर सुबह से ही लम्बी-लम्बी लाइने लग रहीं हैं। जिले की अधिकांश शाखाओं में कैश नहीं होने से विकराल स्थिति होती जा रही है। ऐसे में एक नौजवान ने दो लाख से ऊपर के छोटे नोट बैंक को सौंप कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के इटवा तहसील के बेलवा गाँव निवासी प्रतीक राय जो जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सुधीर शर्मा के पुत्र हैं, ने कल सेंट्रल बैंक की शाखा बेलवा में 2 लाख पांच हजार सात सौ रुपये के छोटे नोट जमा किया। इस पर शाखा प्रबंधक ने उनको धन्यवाद दिया है।

इस बारे में प्रतीक राय ने कहा की लोगों की परेशानी को देखते हुए किसी तरह से फुटकर का इंतजाम कर उन्होने बैंक में छोटे नोट जमा किये है ताकि लोगो की परेशानी कुछ हद तक कम हो सके। उन्होंने बताया कि समाज और देश के प्रति उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाने की एक छोटी सी कोशिश की है। वेल डन प्रतीक राय।

Leave a Reply