बिजली के तार टूटने से भैंस मरी, फसल स्वाहा, मुआवजे की मांग
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। जर्जर बिजली के तार ने सोमवार को सिसहनियां गांव में तबाही मचा दी। तार टूटने से हुई दुर्घटना में जहां एक भैंस जल मरी, वहीं किसनों की ७५ बीघा फसल भी जल कर राख हो गई। गामीणों ने बिजली विभाग से सार नुकसान का मुवाविजा देने की मांग की है।
बताया जाता है कि बांसी थाने के सिसहनिंया गांव में बिजली के 11 हजार वोल्ट का तर आज अचानक टूट कर जमीन पर आ गिरा। तार टूटने के बाद गांव की एक भैंस चरने के लिए घर से बाहर निकली तो बाहर टूटे तार में उलझ गई।
बताते हैं कि तार टूटने के बाद हुई शार्ट शर्किट के बाद गांव के खेतों में आग भी लग गई। इसके बाद गांव के खेतों में आग लग गई और 50 बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई। गामीणों ने प्रशासन से अहेतुक सहायता की मांग की है। सहायता न मिलने पर उन्होंने आंदोल की चेतावनी भी दी है।