ट्रैक्टर ट्राली से दब कर मौत, मुकदमा नहीं दर्ज कर रही पुलिस, भटक रहा पीड़ित परिवार

August 30, 2022 2:02 PM0 commentsViews: 210
Share news

उसका थाना क्षेत्र में ट्राली पलटने से बनौली के युवक की हुई थी मौत

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उसका थाना क्षेत्र के परसपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से युवक की मौत के मामले में परिजन केस दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं। उनका आरोप है कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि केस दर्ज कराया जाएगा।

उसका थाना क्षेत्र के परसपुर में 24 अगस्त को गिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपति नगर के टोला बनौली निवासी ज्ञान प्रकाश (20) की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है। मृतक के चचेरे भाई प्रेम प्रकाश का कहना है कि ज्ञान प्रकाश मजदूरी करता था। ट्रैक्टर-ट्राली चालक बाहरी था और वह घटना के बाद फरार हो गया। मामले में उसका पुलिस केस दर्ज करने से आनाकानी कर रही है। एसपी का कहना है कि केस दर्ज कराने के साथ ही जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

तीन वर्ष पहले पिता की हो चुकी है मौत
मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपतिनगर के टोला बनौली निवासी ज्ञान प्रकाश तीन भाइयों में मझला था। उसके पिता राधेश्याम की तीन वर्ष पहले आकस्मिक मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार मृतक ज्ञान प्रकाश के बड़े भाई की  की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और छोटा भाई चंद्र प्रकाश अभी 12 वर्ष का है। ज्ञान प्रकाश ही मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से मां किसलावती पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

वॉटर हेड टैंक निर्माण में कर रहा था मजदूरी

उसका क्षेत्र के परसपुर में जलनिगम की तरफ से नियुक्त कंपनी के ठेकेदार के वाटर हेड टैंक निर्माण में माल सप्लाई कर रही ट्राली पर ज्ञा नप्रकाश मजदूरी कर रहा था। घटना के बाद से ही ट्रैक्टर चालक के साथ ही ठेकेदार ने भी मृतक के परिवार की सुधि नहीं ली, जबकि घटना स्थल पर अभी भी पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्राली मौजूद है। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार के मिलीभगत से ही पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।

Leave a Reply