तहसीलदार राम ऋषि रमन ने पचास बीघा ताल के भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया

July 9, 2022 8:03 PM0 commentsViews: 682
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कोतवाली लोटन के अंतर्गत ग्राम कपिया तप्पा नेतवर में स्थित ताल के नाम से दर्ज लगभग 50 बीघा भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके उस पर खेती कर रहे थे जिसको तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन ने शनिवार को बुल्डोजर से खाली कराकर उस पर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया है।

बताया जाता है कि ग्राम कपिया तप्पा नेतवर में स्थित गाटा संख्या 146 क्षेत्रफल 2.0020, 148 क्षेत्रफल 2.6330, 150 क्षेत्रफल 4.0690 आदि जो अभिलेख में ताल के रूप में दर्ज है उस पर राजेश, सुनील, जसवंत, अनूप, अमित, सुशील पुत्र दीनानाथ आदि ने अवैध रूप से कब्जा करके उस पर खेती कर रहे थे। ग्राम प्रधान के शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव ने तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन को निर्देशित किया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा को हटवा दें।

 

तहसीलदार राम ऋषि रमन मौके पर ताल के भूमि का पैमाईश कर जेसीबी एवं ट्रैक्टर से ताल की भूमि का मेड बन्दी करा दी। वन विभाग से वार्ता कर कर उस पर वृक्षारोपण करने को कहा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक लोटन अमरीश, राजस्व निरीक्षक सदर शीतल प्रसाद द्विवेदी, क्षेत्रीय लेखपाल डॉ विनोद कुमार प्रजापति, विनोद वरुण, विनोद चौधरी, रामकरन गुप्ता, थाना कोतवाली लोटन के प्रभारी निरीक्षक देव नन्दन उपाध्याय, उप निरीक्षक राजेश कुमार सहित अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। तहसीलदार राम ऋषि रमन ने कहा कि शासन के मंशा के अनुसार हर हाल में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा

Leave a Reply