तहसीलदार व इओ के उपस्थित में अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर
अजीत यादव
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश मे जबसे योगी सरकार आयी है तब से अवैध निर्माण और अपराधियों पर चाबुक कसने के लिए बुल्डोजर भी कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। प्रदेश सरकार के अवैध निर्माण के खिलाफ प्रतिबद्धता पर तत्पर रहते हुए सोमवार को जिले के नगर पंचायत उसका बाजार में सदर तहसीलादर राम ऋषि रमन और अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव ने एक मंदिर की जमीन को बुल्डोजर चलवाकर खाली कराया।
बताया जाता है कि नगर पंचायत उसका के राजस्व गांव मजिगवा तप्पा नगवा में स्थिति गाटा संख्या 18 क्षेत्रफल 0.010 जो राजस्व अभिलेख स्थान काली जी मंदिर के नाम दर्ज है उक्त भूमि पर घनश्याम, श्रवण पुत्रगण मंगल प्रसाद चौरसिया द्वारा पक्का निर्माण कर लिया गया था व ओम प्रकाश त्रिपाठी पुत्र राम अधारे द्वारा खाद रखा गया था। मा. उच्च न्यायालय में योजित जनहित याचिका पर पारित आदेश के अनुपालनार्थ योजित अवमानना याचिका में पारित आदेश के क्रम मे तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन एवं इओ जितेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा बुलजोजर से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
राजस्व निरीक्षक सुरेश तिवारी के नेतृत्व में लेखपाल गिरीश चन्द्र मिश्रा, अशोक गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, रामकरन गुप्ता, प्रभु दयाल यादव, बैजनाथ चौधरी, सुनील आजाद, सुरेन्द्र चौरसिया, अशोक यादव, अरूण श्रीवास्तव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।