तहसील दिवस में आए 70 मामलो में 5 का मौके पर निस्तारण हुआ

June 4, 2022 8:28 PM0 commentsViews: 432
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी सदर जग प्रवेश (IAS) की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस में कुल प्राप्त 70 प्रार्थना पत्रों में से राजस्व के पाँच प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। प्रस्तुत प्रार्थना पत्र विधुत, जलनिगम, पीडब्ल्यूडी, सचाई विभाग आदि से सम्बंधित थे।

इस अवसर पर तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन, नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, राजस्व निरीक्षक सदर शीतल प्रसाद द्विवेदी, सुरेश तिवारी, अमरीश, विजय गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। शासन के मंशा अनुरूप प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता पूर्ण एवं सही होनी चाहिए।

Leave a Reply