तकनीकी ज्ञान के साथ उद्यमी बनने को आगे आए युवा पीढ़ी- सीडीओ पुलकित गर्ग
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। युवा पीढ़ी को तकनीकी ज्ञान के साथ ही उद्यमी बनने के लिए आगे आना होगा। नौकरी ढूंढने के बजाए अन्य को रोजगार देने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।
उपरोक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कही। वह रविवार को शहर स्थित एक लॉज पर उमा टेक्निकल डिग्री कालेज के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उनहोंने कहा कि युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी के बजाए स्वरोजगार पर ध्यान देना चाहिए। सरकारी नौकरी करने पर आय की सीमा निर्धारित होती है, जबकि उद्यमी बनने पर बहुसंख्य बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ ही आमदनी कई गुना हो जाती है।
बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय सिद्धार्थनगर के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है। इस दिशा में सफल बच्चों को बधाई और पुरस्कार से वंचित छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना।
नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के पूर्व चेयरमैन मो. जमील सिद्दीकी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कैरियर चुनने के लिए स्वविवेक का इस्तेमाल करना चाहिए।
रोटरी क्लब के जिला सचिव डॉ. अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि तकनीकी ज्ञान देने के साथ ही प्रोत्साहित करना सराहनीय कदम है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि विपत्तियों को अवसर में बदलने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।
समाजसेवी राणा प्रताप सिंह ने बच्चों को तरक्की के कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संचालन नितेश पांडेय ने किया।
कार्यक्रम शुभारंभ से पहले अतिथियों का संस्था के महानिदेशक शंभू नाथ कुशवाहा ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बृजेश पांडेय, सोनू श्रीवास्तव, निधि सिंह, अभिनदंन कुशवाहा, सौरभ जायसवाल, सिद्धार्थ उपाध्याय, वीरबल चौहान, जमील अहमद, शैलेंद्र चौरसिया, रिया गुप्ता, अन्नू यादव आदि उपस्थित थे।