परिवार नेपाल में था, चोरों ने दूसरी बार तोडा मकान का ताला, जम कर खंगाला मकान

October 12, 2019 2:30 PM0 commentsViews: 697
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नगर के इंदिरा नगर में बीती रात चोरों ने अभिषेक के मकान खाली पा कर आराम से चोरी की और फरार हो गये। अभिषेक और उनका एकमात्र भाई नेपाल में रहते हैं। उनकी मां भी उनके साथ ही रहतीं हैं। चोर बीते माह उनके मकान से बाइक भी चुरा चुके हैं। घटना की खबर उनको नेपाल में भेज दी गई है।

अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ वैभव के घर का, बुधवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर चोरी की। घर में कोई नहीं था। अभिषेक व उनका भाई नेपाल में एमबीबीएस की पढाई कर रहे हैं। उन्ही के साथ उनकी मां भी रहती है। इनका अभी पिछले माह मोटरसाइकिल भी गेट तोड़कर चोरी हुआ था। पुलिस मौके पर आई थी तहरीर अभी दोपहर तक थाने पर दी जाएगी। घर वालों को नेपाल सूचना दे दी गई  है । वो लोग आ जाय तो कितना की चोरी हुई है,मालूम होगा और उसी अधार पर तहरीर दी जाएगी।

हालांकि चोरी का आंकलन परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा, मगर मकान के अंदर बिखरे सामानों को देख कर लगता था कि लोग काफी सम्पन्न है। इसलिए अधिक नुकसान का अनुमान है। उनकी पिछले माह चुराई गई बाइक का भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है

 

 

 

Leave a Reply