सघन मार्केट के बीच दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी समेत 50 हजार का माल उडाया
अनीस खान
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उनपगर शोहरतगढ़ में बीता रात चोरों के गिरोह ने एक बड़ी दुकान का ताला तोड कर नकदी समेत लगभग 50 हजार का मान लेकर चम्पत हो गये। उपलगर की सबसे सघन गोलघर मार्केट में इस दुस्सासहसिक घटना से नगर में भय व्याप्त है।
बताया जाता है कि टाउन के गोलघर क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी नवाब खां की सरिया सीमेंट की दुकान है। बीती रात में चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ दिया। चोरों ने दुकान खंगाला डाला और पन्द्रह हजार पकद के साथ लगभग 40 हजार का अन्य सामान भी लेकर चम्पत हो गये। घटना की जाकारी सुबह हो पर लोगों को हुई। बाद में पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
शोहरतगढ के गोलघर का इलाका ऐ सघन मार्केट है। यहां बड़ी दुकानों के अलावा रहाइया मकान भी है, लेकिन चोरों न इतनी सफाई दिखाई कि किसी को पता न चला। लोग भय में डूबे है कि ऐसे क्षेत्र में चोरों का हौसला क्यों कर हुआ। वैसे नये थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्र की साख अपराधियों को पकड़ने में अच्छी मानी जाता है। उम्मीद है कि मामले का खुंलासा जल्द कर जनता का भय दूर करेंगे।