फरेंदा में चोरों ने घर का ताला तोड़ा, कीमती जेवरात व नगदी लेकर फरार

January 22, 2021 11:46 AM0 commentsViews: 242
Share news

शिव श्रीवास्तव 

महाराजगंज । फरेंदा नगर पालिका वार्ड नम्बर 9 शास्त्री नगर निवासी गणेश पाण्डेय  के घर चोरों ने ताला तोड कर कीमती गहने, नगदी आदि चोरी कर फरार हो गए। र को हुई इस घटना का पता परिजनों को गुरुवार को पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है

 बताया जाता है कि चोरों ने रविवार से बुद्धवार के बीच किसी समय गणेश पांडेय के घर में किसी समय ताला तोड़ घुसे। पांडेय परिवार उस समय बाहर गया हुआ था। चोरों ने मौका पाकर आराम से घर को खंगाला। इस घटना में उनके हाथ घर के नकदी, मोबाइल व सारे कीमती जेवर हाथ लगे। कुल नुकसान कई लाख का बताया गया है।

 गुरुवर को गणेश पांडेय परिवार सहित वापस लौटे तो पता चला कि उनके मकान में भीषण चोरी हुई है। यह जान कर पूरा पांडेय परिवार सन्न रह गया। उन्होंने घटना की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष राजेश जायसवाल को दिया, पालिका अध्यक्ष ने सूचना प्राप्त होते  ही घटना स्थल पर पहुँच कर चौकी इंचार्ज रामचरन  को  मौके पर बुलाकर उन्हें त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल  ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया तथा पलिस ने चोरों को जल्द पकडने का दावा किया है।

Leave a Reply