जलनिगम का अध्ययन दल बिथरिया जायेगा, गांव और राप्ती के पानी की जांच होगी

January 30, 2016 3:45 PM0 commentsViews: 379
Share news

नजीर मलिक

प्रदूषण फैलाने की जिम्मेदार राप्ती नदी

प्रदूषण फैलाने की जिम्मेदार राप्ती नदी

सिद्धार्थनगर। दूषित पानी से होने वाली बीमारियों और कैंसर की भयावह हालत को देख जलनिगम का एक अध्ययन दल बिथरिया जायेगा और वह जल प्रदूषण के कारणों पर रिपोर्ट देगा। इसके अलावा गांव के पानी की जांच भी करेगा।

डुमरियागंज तहसील के ग्राम बिथरिया में कैंसर से हो रही ताबड़तोड़ मौतों पर कपिलवस्तु पोस्ट द्धारा चलाये जा रहे अभियान की कोशिश रंग ला रही है। स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ की संयुक्त टीम के लौटने के बाद अब जल निगम का अध्ययन दल ग्राम बिथरिया जायेगा। जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने इसके आदेश कर दिये हैं।

खबर के मुताबिक अध्ययन दल ग्राम बिथरिया में इस बात की जांच करेगा कि वहां जल प्रदूषण का कारण क्या है। वह गांव के पानी की जांच करेने के अलावा राप्ती नदी के पानी के प्रदूषण की भी जांच करेगा। इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देगा।

इस बारे में जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिथरियां में हो रही निरंतर मौतों को यो ही नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने जांच के आदेश दे दिये हैं। जलनिगम की रिपोर्ट मिलने के बाद वह अपने स्तर पर शासन को समस्या समाधान के लिए लिखेंगे। उन्होंने कहा कि उनसे जितना बन सकेगा वह प्रयास करेंगे।

याद रहे कि बिथरिया गांव में पिछले पांच महीनों में कैंसर से दस मौतें हो चुकी हैं। अभी भी कई लोग बीमार हैं। प्रथम दृष्टया मामले में आर्सेनिक का होना बताया गया है। जो राप्ती नदी से मिल रहा है, ऐसा लोगों का मानना है। गौर तलब है कि राप्ती में बलरामपुर में मिल का रासायनिक कचरा गिरने से हालत खराब हुई है।

Leave a Reply