टीम समर्पण ने मंत्री व डीएम से वितरित कराया गरीबों को कम्बल व बच्चों के लिए बेंच

January 4, 2020 4:35 PM0 commentsViews: 295
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर गरीबों की मदद करने वाली टीम समर्पण द्वारा आयोजित कम्बल एवं बच्चो के बैठने हेतु बेंच वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी, विधायक कपिलवस्तु शमाधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसबी कमान्डेन्ट अमित सिंह, टीम समर्पण के अध्यक्ष सनी उपाध्याय की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय, सकतपुर सनई में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी, विधायक कपिलवस्तु शमाधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि टीम समर्पण द्वारा ऐसा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिले में ऐसे संगठन कुछ न कुछ सदैव करते रहते है। मुझे जब भी सूचना मिलती है तो उसमें प्रतिभाग करता हूं। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गरीबो के कल्याण हेतु जनकल्याण कारी योजनायें चलाई जा रही है। जिसका लाभ गरीबो को मिल रहा है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने टीम समर्पण के अध्यक्ष सनी उपाध्याय को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि टीम समर्पण गरीबों के लिए समय-समय पर ऐसे कार्य करते रहें। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी, विधायक कपिलवस्तु शमाधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसबी कमान्डेन्ट अमित सिंह, टीम समर्पण के अध्यक्ष सनी उपाध्याय द्वारा गरीबो को कम्बल व बच्चों को बैठने हेतु बेंच दिया गया।

Leave a Reply