सांसद पाल के प्रयास से तेतरी सोहास लोटन मार्ग का चैड़ीकरण व सुंदरीकरण पास, क्षेत्रवासी दे रहे बधाई

January 9, 2021 11:28 PM0 commentsViews: 844
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। वर्षों से उपेक्षित पड़े सिद्धार्थनगर मुख्यालय से महराजगंज जनपद को जोड़ने वाली 20 किलोमीटर सड़क तेतरी सोहास लोटन मार्ग का सांसद जगदंबिका पाल के अथक प्रयास से शासन द्वारा चौड़ीकरण करने की मंजूरी मिल गई है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर मानों वर्षों से सड़क नहीं गड्ढे में आवाजाही कर रहे थे। क्षेत्र की आम जनता व जागरूक नागरिक सांसद पाल की भूरी भूरी प्रशंसा करने के साथ ही सोशल मीडिया व गालियों, चौराहो, सड़कों पर चर्चा करने के साथ ही बधाई देते नही थक रहे हैं।

सांसद जगदंबिका पाल द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित मांग पत्र

सांसद पाल ने बताया कि काफी दिनों से इस सड़क सहित कई अन्य सड़कों के चौड़ीकरण के लिए प्रयासरत था। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से एवं उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी लोक निर्माण विभाग द्वारा तेतरी सोहास लोटन मार्ग जिसकी कुल लंबाई 19 किमी की है, चौड़ीकारण एवं  सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है। उक्त सड़क का टेंडर भी हो गया है। मैं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

इन इन लोगों ने दी बधाई

क्षेत्रवासी व सामाजिक जिम्मेदार जागरूक नागरिक दीपेंद्र मणि त्रिपाठी ने सांसद पाल को अपने फेसबुक वॉल से हार्दिक बधाई व आभार प्रकट किया है। इनके अलावा आशीष शुक्ला, नेतवर बादशाह दिनेश सिंह, ऊँचाहरिया के राजू सिंह, अमित सिंह श्रीनेत, सैनुवा के देवेश मणि, नेतवर के पूर्व प्रधान मूशे सिंह, परसौना के शैलू सिंह सहित सैकड़ों लोग सांसद पाल को उक्त सड़क के चौड़ीकरण प्रक्रिया शुरू कराने के लिए बधाई प्रेषित किया है।

इन इन सड़कों का प्रस्ताव दिया था सांसद ने

सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपने प्रस्ताव (मांग) पत्र में डुमरियागंज से चंद्रदीप घाट तक मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कार्य 17 किलोमीटर, तेतरी सोहास लोटन तक मार्ग का चैड़ीकरण व सुंदरीकरण 19 किलोमीटर, शाहपुर से सिंगारजोत चौड़ीकरण व सुंदरीकरण 22 किलोमीटर, इटवा से होरिल्लापुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण 23 किलोमीटर, झकहिया कठेला मधवापुर कला का चैड़ीकरण व सुंदरीकरण 17 किलोमीटर का प्रस्ताव दिया था।

Leave a Reply