तकनीकी शिक्षा रोजगार प्राप्त करने का अच्छा माध्यम-वीरेन्द्र सिंह

October 4, 2015 6:06 PM0 commentsViews: 295
Share news

हमीद खान

प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाजिर प्रशिणार्थी

प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाजिर प्रशिणार्थी

कौशल विकास द्वारा संचालित तकनीकी शिक्षा रोजगार प्राप्त करने का अच्छा माध्यम है। लोगों को इससे लाभ लेना चाहिये। यह विकास का मूलमंत्र है।

यह बात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र सिंह ने कहीं। वह शनिवार को इटवा में कौशल विकास प्रशिक्षण शिवर को संबोधित कर रहे थे। शिविर का आयोजन सहज सेवा केन्द्र ने किया था।

उन्होंने आगे कहा कि अधिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के लिये प्रशिक्षणार्थियों को नियमित कक्षाएं लेनी चाहिये। दक्षता और कौशल के बिना सामाजिक विकास मुमकिन नहीं है।

इस अवसर पर डीपीएमयू सुरेन्द्र शुक्ल, विजयेन्द्र कुमार मिश्र, सपा नेता अब्दुल लतीफ, कौशल विकास केन्द्र व्यवस्थापक अबुल आस, विकास कुमार सहित अनेक कर्मचारी, प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply