तीन सीएमओ से दंड वसूली, सीएमएस श्रावस्ती पर पचहत्तर हजार के  जुर्माने का आदेश

October 14, 2021 7:37 PM0 commentsViews: 337
Share news

– कुशीनगर, महराजगंज व देवरिया के सीएमओ पर समय से सूचना न देने पर पच्चीस-पच्चीस हजार जुर्माना वसूली का आदेश जारी

अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। यूपी के सूचना आयोग द्वारा तीन सीएमओ से दंड वसूली का आदेश जारी हुआ है। जिला चिकित्सालय श्रावस्ती के सीएमएस डॉ. जेता सिंह पर विलम्ब से अपूर्ण सूचना उपलब्ध कराए जाने को लेकर पचहत्तर हजार रुपये जुर्माना तथा सीएमओ देवरिया से पच्चीस हजार एवं सीएमओ कुशीनगर व महराजगंज के विरुद्ध अधिरोपित पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की वसूली व अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश उत्तर प्रदेश सूचना आयोग द्वारा दिया गया है।

बाताया जाता है कि जनपद मुख्यालय के मुहल्ला भीमापार निवासी आरटीआई कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा सीएमएस श्रावस्ती से तीन आवेदन पत्र प्रेषित कर सूचनाओ की मांग की गई थी, जो जनसूचना अधिकारी सीएमएस द्वारा उपलब्ध नही कराई गई। जिस पर देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा आयोग में सूचना उपलब्ध कराये जाने व जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध दण्ड लगाने का अनुरोध किया गया था। आयोग द्वारा सूचना देने का आदेश दिया गया।

ततपश्चात देवेश त्रिपाठी को विपक्षी ने सूचना उपलब्ध कराई परंतु विलम्ब से सूचना दिए जाने के कारण आयोग के सुनवाई कक्ष स. 6 के आयुक्त अजय कुमार उत्प्रेती द्वारा तीनो प्रकरण में कुल पचहत्तर हजार रुपये का जुर्माना डॉ. जेता सिंह पर लगाते हुए वसूली के आदेश पारित किए गए है। वही सीएमओ महाराजगंज व सीएमओ देवरिया के विरूद्ध भी पच्चीस पच्चीस हजार रुपये जुर्माना वसूली एव अनुशासनात्म कार्यवाही तथा सीएमओ कुशीनगर पर भी पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी के साथ कुशीनगर के सीएमओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी आदेश दिए गए है।

Leave a Reply