तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का हुआ रंगारंग समापन

November 28, 2024 9:49 PM0 commentsViews: 131
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। ब्लाक मुख्यालय उसका बाजार कस्बा के किसान इंटर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमो के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती ओम प्रकाश मिश्र मुख्य अतिथि रहे। इन्होंने स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए आकर्षक कैंप का निरीक्षण किया और देशभक्ति, सुरक्षा, सफाई आदि से संबंधित कैंप की सराहना की।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली में स्काउट संवर्ग ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढ़ा, कम्पोजित विद्यालय जनियाजोत, जनता इंटर कालेज बनियाडीह, बुद्ध विद्या पीठ इंटर कालेज वर्डपुर, गांधी आदर्श कालेज बढ़नी को ए ग्रेड तथा विकास इंटर कालेज खेसरहा, किसान इंटर कालेज उसका बाजार, जवाहर लाल नेहरू विद्यालय नौगढ़ आदि को बी ग्रेड मिला है। गाइड संवर्ग में शिवपति इंटर कालेज शोहरत गढ़ को ए ग्रेड तथा राम कुमार खेतान को बी, किसान इंटर कालेज उसका बाजार को बी, कमपोजित विद्यालय जनिया जोत को बी ग्रेड मिला है।

इन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश मिश्र ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रैली आयोजक प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमरू प्रधान, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट हरिश्चंद यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राम विलास यादव और जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय उसका की प्रधानाचार्या निशा सिंह, महेश, डा सतेंद्र मिश्र, राम दरस यादव, विरेंद्र पांडेय, मनोज शर्मा, कैलाश पाठक, हरिओम शुक्ला, राम उजागिर पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह, अनिल चौबे ,पवन कुमार आदि मौजूूद रहे।

Leave a Reply