डुमरियागंजः मूर्ति टूटने को लेकर तनावजनित दहशत, पुलिस का पहरा, एक युवक गिरफ्तार

March 13, 2022 1:30 PM0 commentsViews: 2126
Share news

पहले हमे मारा पीटा गया और जबरन बीफ खिलाने की धमकी दी गई- पीड़त पक्ष

पहले से टूटी थी मूर्ति, बच्चों के झगड़े को दे रहे साम्प्रदायिक रंग- अभियुक्त पक्ष

नजीर मलिक

नेट फोटों

डुमरियागंज। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में  स्थित समय स्थान लगी मूर्ति तोड़ने के विवाद को लेकर गांव में तनावजनित दहशत का माहौल कायम है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई । घटना शंक्रवार सांय की है। आरोप यह भी है कि अराजकतत्वों ने मारपीट के दौरान पशु को काट कर उन्हें बीफ खिलाने की धमकी भी दी। है इस मामले में त्रिलोकपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

तेतरी गांव की एक महिला के मुताबिक उनकी ननद, जो नाबालिग है। शुक्रवार शाम को खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रही थी। इस बीच धार्मिक स्थान पर गांव के ही कुछ महिलाएं और पुरुष एक मूर्ति को तोड़ रहे थे। यह देख उसने उन्हें मना किया तो वे लोग उसकी ननद का बाल पकड़कर घसीटते हुए अपने घर ले गए। उसके चीखने की आवाज सुनकर महिला अपने पति के साथ बचाने के लिए पहुंची तो वे लोग मारने के लिए टूट पड़े और बेरहमी से उन्हें पीटा।

उसका आरोप है कि मारने पीटने के दौरान उन लोगों ने कहा कि उन्हें जबरन बीफ खिलाने की धमकी भी दी गई। डर कर वह और उसके परिवार के लोग बगल के गांव अंदुआ शनिचरा में जाकर शरण लिए तब जाकर जान बची। इसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रामकृपाल शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में बलवा, मारपीट आदि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एक आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की तलाश की जा रही है।

इस बारे में अभियुक्त पक्ष के परिजनों का कहना है कि मिट्टी की मूति पहले से ही टूटी हुई थी।वह बहत पुरानी थी। लेकिन चुनाव मतगणना के बाद मुकदमा वादी और अभियुक्त के परिवार के बच्चों में झगड़ा हुआ जो बड़ों का विवाद में बदल गया।जिसे धार्मिक रंग देकर मुकदमा लिखा दिया गया। बहरहाल सच्चाई क्या है पुलिस को इसकी गहन जांच कर असलियत सामने लाना चाहिए। याद रहे कि डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र चुनाव बाद से ही संवेदनशील हो उठा है। इसलिए पुलिस को विशेष सावधानी बरतले की जरूरत है।

एएसपी ने पारिपारिक झगड़े की बीत कहाॽ

घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने मीडिया से कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर एक युवक की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों परिवारों में झगड़ा भी हुआ था। ऐसे में मूर्ति जानबूझ कर तोडी गई अथवा पहले से ही टूटी थी, इसकी जांच की जा रही। मामले की तह तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है।

एएसपी ने पारिवारिक झगड़े की बात कहाॽ

घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने मीडिया से कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर एक युवक की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों परिवारों में झगड़ा भी हुआ था। ऐसे में मूर्ति जानबूझ कर तोडी गई अथवा पहले से ही टूटी थी, इसकी जांच की जा रही। मामले की तह तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a Reply