थाना दिवस में 3 मामले पेश, मौके पर निस्तारित

February 7, 2016 1:00 PM0 commentsViews: 368
Share news

हमीद खान

थाना दिवस पर सीओ और एसडीएम इटवा

थाना दिवस पर सीओ और एसडीएम इटवा

थाना दिवस के अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप नारायण त्रिपाठी ने कहा कि थाना दिवस का आयोजन मामूली विवाद को हल करने का सर्वोत्तम प्लेटफार्म है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा दीपनरायन त्रिपाठी ,थानाध्यक्ष इटवा संजय पाण्डेय के अलावा सपा नेता सत्यानंद सिंह ,लेखपाल जगदीश कुंअर यादव ,यशोदानंद मिश्रा, गंगोत्री प्रसाद पाण्डेय, संतराम , राजेश मणि, निसार अहमद, साधु सरण सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply