थाना दिवस पर कलक्टर ने बांसी कोतवाल को लापरवाही के लिए लगाई फटकार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को थाना बांसी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस रजिस्टर के अवलोकन में जमीन की पैमाइश के तीन प्रकरण पिछले दो माह से लम्बित पड़े पाये गये। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजी व्यक्त करते हुए कोतवाल बांसी अनिल सिंह को कड़ी फटकार लगाय और निर्देश दिया कि सभी लम्बित प्रकरणों को चार दिवस के अन्दर निस्तारण कर कार्यवाही से अवगत कराये।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त लेखपालों को निर्देष देते हुए कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्र्म में गावों में अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा किये है उन्हे बेदखली की कार्यवाही सुनिष्चित की जाय तथा साथ ही साथ अवैध कब्जाधारियों के नाम चिन्हित कर सूचना तहसीलदार उपजिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देष दिया कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर जो भी प्रकरण जिस हल्का लेखपाल के प्रस्तुत हो उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि पुलिस बल के साथ तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत प्रकरण को निस्तारितकरें। थाना समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त लेखपाल सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, जयशंकर उपाध्याय, राम अंजोर चोधरी, अजय वर्मा, अम्बिका श्रीवास्तव, राम कुबेर यादव, सुमित्रा सिंह, शैलेश व अन्य राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।