शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सही ढंग से करें राजस्व कर्मी- संजीव रंजन डीएम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सही ढंग से एवं गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र आवे उसका अभिलेखीय एवं भौतिक सत्यापन के बाद ही रिपोर्ट लगावें।
वह आज थाना समाधान दिवस पर लेखपालों एवं थाना दिवस के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम के सभी पोखरे का आवंटन हो जाय। आवंटन होने के बाद पोखरे पर अवैध अतिक्रमण नहीं होगा। किसी पोखरे पर अतिक्रमण हो तो उसको तत्काल हटवावें। जिलाधिकारी ने कहा खसरा फीडिंग, वरासत के कार्य में तेजी लावें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि जब भी पुलिस की आवश्यकता हो तो क्षेत्र में पुलिस जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व की समस्याएं पुलिस के साथ निपटाए जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
इस अवसर पर लेखपाल रामकरन गुप्ता, सचिन्द्र श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र मिश्र, अशोक गुप्ता, कृष्ण भूषण दूबे, आलोक मिश्रा, राम सिंह, उमेश श्रीवास्तव, अमित चौधरी, दुर्गेश पांडे, प्रदीप कुमार, राधेश्याम यादव, सुरेंद्र चौरसिया आदि उपस्थित रहे।