व्रती महिलाओं ने दिया बाजे गाजे के साथ डूबते सूरज को अर्घ्य

November 21, 2020 10:02 PM0 commentsViews: 225
Share news

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । कस्बे से सटे वर्षों पुराने शिव बाबा घाट पर आज छठ पर्व के मौके पर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ दिखी व्रती महिलाएँ गाजे बाजे के साथ पहुँचकर डूबते हुए सूरज को अर्ध्य दिया।

भैयादूज के तीसरे दिन से आरम्भ होने वाले छठ पर्व के तीसरे दिन नहाय खाय से आरम्भ होने वाले छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने शिवबाबा घाट पर पहुँच कर वेदियों पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य यानी दूध अर्पण किया।घाट पर बनी छठ मैया की मूर्ति की भी महिलाओं ने पूजा- अर्चना की। कल सुबह अंतिम दिन व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगीं।

इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दस साल पहले शिवबाबा घाट पर व्रती महिलाओं को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता था एक वो दिन और एक आज का दिन माताओं बहनों देख लीजिए आज शिवबाबा घाट के चारों तरफ ऊंची दीवाल , सीढियां और घाट के चारों तरफ टाइल्स पोखरे में साफ पानी , सफाई व्यवस्था बिजली व्यवस्था कितना कुछ विकास हुआ है छठ मैय्या की ऐसी ही कृपा रही तो आपका बेटा आपका भाई आने वाले समय में मार्बल्स लगवाने के काम किया जाएगा।

इस दौरान नपं अध्यक्ष बबिता कसौधन ,सौरभ गुप्ता, रवि अग्रवाल , मनोज गुप्ता , स पा नगर अध्यक्ष संजीव जैसवाल , अफसर अंसारी  शिव बाबा मंदिर समिति अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, महामंत्री शिव प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वर्मा,रविन्द्र वर्मा,कृष्ण कुमार अग्रवाल, वृजेश वर्मा,अनूप कशौधन, पशुपतिनाथ रौनियार,राहुल गुप्ता, संजय कौशल,दुर्गा प्रसादपटवा, राजू वर्मा, संजय वर्मा, आदि मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज खुनुवा विक्रम अजित राय मयफोर्स तैनात रहे। 

Leave a Reply