गरीबों को ठिठुरन से बचाने के लिए युवाओं की अनोखी पहल

December 23, 2016 3:48 PM0 commentsViews: 168
Share news

संजीव श्रीवास्तव

dan

सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय के युवाओं द्वारा गरीबों, असहायों की मदद का बीड़ा उठाने की चर्चा आम हो गयी है। स्थानीय विकास भवन परिसर के बाहर युवाओं ने एक स्टाल लगाकर इस कार्य में आम जनता से सहयोग की अपील की है।

विकास भवन कैंपस के बाहर बनाये गये स्टाल पर एक बैनर लगाया गया है। जिस पर लिखा गया है कि एक छोटी सी पहल-आओं कदम बढ़ाये नये व पुराने वस्त्र गम कपड़े, चददर, शाल, कंबल, टोपी, जूता इत्यादि के वितरण की उपलब्धता की नीयत से आप सभी नागरिकों से स्टाल पर जमा कराने की अपील की गयी।

गरीबों एवं असहायों की मदद कराने का बीड़ा उठाने वाले युवाओं में अरून कुमार प्रजापति, देवेश मणि त्रिपाठी एवं अरून कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सर्दी के इस मौसम में ऐसे तमाम लोग हैं, जिनके तन पर कपड़े, ओढ़ने के लिए कंबल या शाल नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए सर्दी काल होती है।

ऐसे लोगों को अब जनता के सहयोग से ठिठुरने नहीं दिया जायेगा। लोगों को चाहिए कि वह अपने घर से पुराने वस्त्र स्टाल पर जमा करें। जिसका वितरण कर गरीबों और असहायों में किया जा सके। युवाओं की यह पहल चर्चा का विषय बन गयी है।

Leave a Reply