ओवैसी ने यूपी में 23 उम्मीदवारों का एलान किया, दूसरी लिस्ट जल्द

December 31, 2016 12:46 PM0 commentsViews: 883
Share news

एस. दीक्षित

owaisi-main

लखनऊ। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच ओवैसी ने पूर्वांचल में अपनी पैठ बनाने के प्रयास में उत्तर प्रदेश में अपने 23 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ वेस्ट से मोण. तौहीद सिद्दीकी तथा लखनऊ मध्य से मो. इरफान एमिम उम्मीदवार बनाए गये हैं। पश्चिमी यूपी के  फर्रूखावाद से जनार्दन दत्त राजपूत, मुरादाबाद से इसरार मलिक, मीरापुर मुजफ्फरनगर से नौशाद राणा, अमरोहा से शमीम तुर्क और कोल अलीगढ से रूबीना खानम की उम्मीदवारी का एलान किया गया है।

पूर्वी यूपी से किसको

इसके अलावा खलीलाबाद- हाजी तफसीर खान, फरेन्दा महाराजगँज- उपेन्द्र सिंह, शौहरतगढ- हाजी अली अहमद, नौटँवा- कामिनी जायसबाल, गैसडी बलरामपुर- मंजूर आलम खान, इकौना श्रावस्ती- कलीम खान, मल्लावा हरदोई- रमाकाँत गुप्ता, , दरयावाद बाराबँकी- आवेश सिद्दीकी, वीकापुर- जुबैर अहमद, फाजिल नगर- परवेज इलाही, धामपुर- शोएब खान, उतरौला- हाजी मो. निजामउल्लाह, कुँदरकी कैसरगँज बहराइच- डा. दानिश जमील खान, मेंहदावल सँत कबीरनगर- सुनील कुमार यादव, इलाहाबाद साऊथ- अफजाल मुजीब, आर्य नगर- हाजी रबीउल्लाह मंसूरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

Leave a Reply