पी.डबल्यू.डी. से पीड़ित ठेकेदारों ने मांगों को लेकर किया टेण्डर का बायकाट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के बाद अब निर्माण खण्ड एक के ठेकेदारों द्वारा भी निर्माण कार्यों के लिये लगाये गये निविदा का बहिष्कार कर दिया गया है। उनका कहना है कि सरकार पहले हमारी लम्बित बिलों का पूरी तरह भुगतान के साथ पुरानें नियमों की बहाली करें। इसके अलावा जीएसटी का पैसा अलग से बहाल करें तभी नये कार्यों का टेण्डर डालेा जाएगा।
बता दें कि इसके पहले ऐसी ही निविदा जिले के सभी तीनों खण्ड प्रांन्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड एक में विभाग द्वारा पिछले डेढ़ महीनें निर्माण कार्यों के टेण्डर लगाये जा रहे हैं। यही निविदा पिछले 14 नवम्बर को लगायी गयी थी और ठेकेदारों ने अपनी मांगों को लेकर बहिष्कार किये थे मगर सरकार ने मांग को अनसुना कर वही निविदा आगामी एक दिसम्बर को आमंत्रित कर दिया है।
ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चैबे की अध्यक्षता में निर्माण खण्ड एक के परिसर में संपन्न हुई बैठक में सर्व सम्मत से तय हुआ कि जब तक सरकार द्वारा पुराने बिलों के भुगतान और नये नियमों को समाप्त नहीं किया जाता है, इसके अलावा जीएसटी का पैसा अलग से नही दिया जाता, तब तक निविदा का बायकाट जारी रहेगा।
बैठक के दौरान वरिष्ठ ठेकेदार संतोष पोद्दार, ओम प्रकाश चौबे, मुन्ना गुप्ता, राजन सिंह, रवि तिवारी, अजीत सिंह, रतनसेन सिंह, इरशाद भ्रमर, अनिल मिश्रा, मनोज सिंह, सूरज कसौधन, पंकज श्रीवास्तव, विक्रम तिवारी, राजू बाबा, पप्पू मिश्रा, अजय पांडे सहित दो दर्जन ठेकेदार उपस्थित रहे।