अयोध्या विवाद के फैसले के मद्देनजर पुलिस ने लोगों से सौहार्द्र कायम रखने को कहा

November 6, 2019 11:34 AM0 commentsViews: 677
Share news

 

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। अयोध्या प्रकरण मे फैसला आने पर आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए जिला पुलिस जहां तमाम प्रयास कर रही है, वहीं मिश्रौलिया पुलिस भी सक्रिय है। इसी क्रम में गत दिवस थानाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव ने थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर  क्षे़ए  के तमाम जिम्मेदार नागरिकों से वार्ता की।उन्होंने लोगों को अवगत कराया कि मा. न्यायालय का जो भी आदेश निर्देश हो  उसका पालन हम सभी करें।किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सौहार्द्र हर हाल में कायम रहना चाहिए।

उपस्थित जनसमुदाय से वार्ता करते हुए थानाध्यक्ष कहा की अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का होता है जो अव्यवस्था उत्पन्न कर सकते हैं तो तुरंत आप लोग हमे सूचित करें।घरो व मंदिरों के आसपास पत्थर इकट्ठा ना करें, अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट मैसेज फॉरवर्ड करने से बचें। संदिग्ध व्यक्ति होने पर तुरंत सूचित करें न्यायालय के जो भी आदेश हो  पालन करने व कराने में सहयोग करें ।निकट भविष्य में अयोध्या प्रकरण में निर्णय आने वाला है जिस संबंध में रोजाना अलग-अलग जगहों पर विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से व भिन्न-भिन्न कार्य करने वाले लोगों से वार्ता किया जा रहा है।

 

Leave a Reply