सडक किनारे खड़ी ट्रक चुरा ले गए चोर, पुलिस जाँच में जुटी

November 21, 2020 6:21 PM0 commentsViews: 396
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थनगर : थाना क्षेत्र के इटवा-बढनी मार्ग पर अमौना स्कूल के पास सडक किनारे खड़ी ट्रक को अज्ञात चोर उठा ले गए। घटना से संबंधित तहरीर थाने पर दी गई। पुलिस जांच कर रही है।

मैना गांव निवासी सरफराज अहमद ने बताया कि गत शुक्रवार रात को up55t 0830 नम्बर की छः टायर की ट्रक अमौना स्कूल के पास  खड़ा किया था, सुबह जानकारी मिली कि ट्रक वहां नही है । काफी खोजबीन के बाद कोई पता नही चला । मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply