राहुल की बहराइच रैली में शोहरतगढ़ से जायेंगे हजारों लोग
दानिश फ़राज़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर । कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्षऔर राहुल गांधी का आगमन बहराइच में 22 दिसंबर को हो रहा है। जहां वह एक रैली को सम्बोधित करेंगे। उस रैली को यादगार बनाने के लिए सारे कांग्रेस जन अपनी पूरी शक्ति से काम कर रहे हैं और खासकर विधानसभा शोहरतगढ़ से ज्यादा से ज्यादा लोग उनके विचारों को सुनने जायेंगे।
उक्त बातें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मशहूर अली ने अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बात चीत जे दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों मजलूमों की पार्टी है। कर्ज माफी करके पिछली सरकार में कांग्रेस ने साबित किया था कि हमारे लिए गरीबो का हित सबसे पहले है। राहुल जी की बहराइच रैली को यादगार बनाने के लिए शोहरतगढ़ से हजारों कार्यकर्ता बहराइच के लिए रवाना हो रहे हैं।