चोरी तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, भेजे गये जेल

May 18, 2020 11:57 AM0 commentsViews: 930
Share news

एम. आरिफ

बाइक के साथ पकड़े गये कथित चार

इटवा, सिद्धार्थ नगर । इटवा पुलिस ने  2 वाहन चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है ।  इन तीनों को जेल भेज दिया गया है। तीनों ही बहुत शातिर बताये जा रहे हैं। रविवार की है।

क्षेत्राधिकारी इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि प्रभारी निरक्षक सत्येंद्र कुंवर के पर्यवेक्षण में एसआई चौकी इंचार्ज शाहहपुर अर्जुन सिंह मय टीम के साथ क्षेत्र के मन्नीजोत तिराहे पर मौजूद थे, तभी इटवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धोबहा चौराहे के आगे खड़े है, वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए निकलने वाले हैं ।

सूचना क बाद  मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल सवारों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेर कर पकड़ लिया गया।

इसके साथ ही उन्होंने बाताया है कि चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोर अतहर अली पुत्र अकबर अली ग्राम गौराबाजार निवासी, राकेश कुमार पुत्र शारदा प्रसाद ,ग्राम साहपुर मुस्तहकम निवासी को गिरफ्तार कर मुoअoसo 68/2020 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया है। मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शाहपुर अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक पप्पू कुमार, कांस्टेबल अनिल गौड़, जवाला सिंह, अमरेंद्र कुशवाहा , रामधीरज यादव आदि रहे।

 

 

 

Leave a Reply