व्यवसाई लूट कांड का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफतार, असलहा व कुछ रकम बरामद

July 24, 2022 12:54 PM0 commentsViews: 639
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। एसओजी, सर्विलांस टीम व मोहाना पुलिस ने शनिवार को मोहाना थाना क्षेत्र के हरैया जंगल के पास 14 जुलाई को गल्ला व्यवसायी को चाकू मार कर 2.94 लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि लूटने वाले तीन शातिरों के पास से असलहा, लूट की कुछ रकम व मोबाइल बरामद की है। तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गयया है।

पुलिस लाइंस सभागार में एसपी अमित कुमार आंनद ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि 14 जुलाई को मोहाना थाना क्षेत्र के हरैया जंगल में बाइक सवार गल्ला व्यवसायी बैजनाथ पटवा पुत्र नीबर निवासी बर्डपुर नंबर छह टोला नोनहवा थाना कपिलवस्तु बाइक से वसूली कर अपने घर वापस जा रहे थे। मोहाना थाना क्षेत्र के हरैया जंगल में गुजरते समय बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनसे रुपयों भरा बैग छीनना चाहा तो वह विरोध करने लगे। विरोध करने पर लुटेरे उन्हें चाकू मार कर घायल कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 2.94 लाख रुपये थे।

व्यापारी की तहरीर पर धारा 394 दर्ज करने के बाद पुलिस सुराग लगाने में लगी थी। शनिवार सुबह में सूचना मिली की लुटेरे ककरहवा से कपिलवस्तु जाने वाले तिराहे पर मौजूद हैं। मोहाना थाना, एसओजी व सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50500 रुपये नगद, एक कट्टा व जिंदा कारतूस, लूट में प्रयोग की गई बाइक, तीन मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में उनकी पहचान कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के बर्डपुर नंबर नौ के तिलकपुर टोला निवासी संदेश कुमार उर्फ बब्लू पुत्र बेचन व अनिल कुमार जायसवाल पुत्र कृष्णा जायसवाल और चिल्हिया थाना क्षेत्र के सिरवतडीह गांव निवासी हीरा लाल उर्फ धीरज पुत्र नंदलाल के रूप में हुई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष मोहाना संतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस शेषनाथ यादव, लालपुर चौकी इंचार्ज राम दरश यादव, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, राजीव शुक्ल, कांस्टेबल अवनीश सिंह, पवन तिवारी, मृत्युन्जय कुशवाहा, विरेंद्र तिवारी, देवेश यादव, विवेक मिश्र, अभिनन्दन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply