अलग-अलग हादसों में तीन की जान गई, आधा दर्जन बच्चे जख्मी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर के बांसी, डुमरियागंज व सदर तहसीलों में हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये हैं।
खबर है कि शनिवार दोपहर डुमरियागंज के मलदा गांव में छत से कपड़े उतारने गये 16 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र श्याम लाल की दर्दनाक मौत हुई। जितेंन्द्र की छत पर बिजली का तार दौड़ रहा था। कपड़ा उतारते समय तार के टच हो जाने से उकी जान गई। बिजली विभाग ने उसे मुआवजा देने की बात कही है।
दूसरा हादसा भी इसी तहसील के बिथरिया गांव के पास हुआ। इसी गांव का रहने वाला 21 वर्षीय राधेश्याम यादव रोज की तरह अपने ठेले के साथ् चूड़ी बेचने भवानीगंज की तरफ गया था। घर वापसी के वक्त डुमरियारगंज की ओर से आती तेज रफतार कार ने उसके ठेले को टक्कर मार दी। राधेश्याम को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कार भवानीगंज पुलिस के कब्जे में है।
इसी प्रकार बांसी क्षेत्र के घोसियारी बाजार के पास एक पिकप और टैक्टर की टक्कर में मजदूर रामनाथ की मौत हो गई। रामनाथ उस क्षेत्र का निवासी था। दूसरी तरफ सदर तहसील के भिटिया रेलवे क्रासिंग के पास दो सकूली बसों की टक्कर में 6 बच्चों के घायल होने का समाचार है। दो बच्चे अस्पताल में दाखिल हैं।