जिला प्रशासन को गलत रिपोर्ट देने वाले तीन सेक्रेट्री सस्पेंड, संविदा कर्मी हुआ बर्खास्त

November 28, 2015 7:58 AM0 commentsViews: 171
Share news

नजीर मलिक

Chunav-Express

ग्राम पंचायतों के पात्र नागरिकों का नाम जान बूझ कर गायब करने वाले तीन सेक्रेट्री को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा संविदा पर काम कर रहे नरेगा के एक कर्मचारी को बखास्त किये जाने की भी खबर है। चारों शोहरतगढ़ तहसील में काम कर रहे थे।

खबर है कि शोहरतगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत संतोरा में काम कर रहे सेक्रेट्ररी राजेश पाठक ने ने जिन 21 लोगों के नाम रिपार्ट दी थी उनमें 12 के नाम गलत पाये गये। इसी प्रकार बढ़नी ब्लाक के शिवभारी में ग्राम पंचायत अधिकारी सुदामा प्रसााद की रिपोर्ट में भी कई के नाम विलोपित पाये गये।

शोहरतगढ़ के मदरहना में ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज पटेल ने जिन 53 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की उनमें 29 मतदाताओं का नाम गलत पाया गया। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत औंदही कला में तकनीकी सहायक हरिश्चन्द्र ने की रिपोर्ट में भी 75 नागरिकों के नाम विलोपित पाये गये।

बताया जाता है कि मामले की जांच की गई और सच्चई का खुलासा होने के बाद जिलाधिकारी डा सुतेन्द्र कुमार ने तीनों सेक्रेट्ररी के लिनंबन और तकनीकी सहायक की बखास्तगी का आदेश जारी किया।

याद रहे की ग्राम पंचायतों के नागरिकों की पात्रता के बारे में प्रशासन ने उन गांवों की रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन गांवों की राजनीति और उठापठक के चलते इन चारों ने गड़बड़ी की। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा है।

Leave a Reply