टिफिन चर्चा: कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में चल रहा है महा-जनसंपर्क अभियान- पाल
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन एवं टिफिन के साथ चर्चा पर आयोजित कार्यक्रम जिला संयोजक कन्हैया पासवान की अध्यक्षता में किया गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल रहेे।
सांसद जगदंबिका पाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन गरीब कल्याण के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया सांसद ने प्रधानमंत्री के उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है और प्रधानमंत्री जी की सराहना पूरे विश्व में हो रही है।
आज हमारा देश उनके मार्गदर्शन में बहुत आगे निकल चुका है हमारे देश की जो महंगाई दर है वह अन्य देशों की अपेक्षा माननीय मोदी जी के नेतृत्व में बहुत कम है। वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद जगदंबिका पाल ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है।
जिला संयोजक कन्हैया पासवान ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से बताया तथा पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री विजय कांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह जिला महामंत्री, अजय उपाध्याय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी उर्फ़ लाल बाबा सहित शोहरतगढ़ विधानसभा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिए।