एक माह के बाद अपनों से मिला, तो चहक उठी मंदबुद्धि युवक की आंखें
संजीव श्रीवास्तव
सोमवार की शाम सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम दतरंगवा निवासी कुछ युवकों ने एक माह पहले अम्बेडकरनगर जिले से भटके 20 साल के मंदबुद्धि किशोर टिंकू यादव को उसके मामा से मिलवाया तो अपनों को पाकर टिंकू की आंखें चहक उठी।
यहां बता दें कि अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मड़िराव निवासी टिंकू यादव लगभग एक माह पहले अपने घर से गायब हो गया था। उसके परिवारवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना अहिरौली में 3 नवम्बर को दर्ज करायी थी।
बताया जाता है कि टिंकू की गुमशुदगी का विज्ञापन भी अम्बेडकरनगर और आस-पास के क्षेत्रों में प्रकाशित हुआ था। संयोग से यह विज्ञापन जिस दिन छपा था, उस समय ग्राम दतरंगवा निवासी छोटू पांडेय अयोध्या में किसी काम से गये हुए थे। ज बवह अयोध्या से लौटे तो तेतरी बाजार की सड़क पर गंदे-शंदे कपड़े में एक युवक दिखायी दिया।
उस समय छोटू के साथ उनके मित्र दीपांशु सिंह, अमरनाथ साहनी और पारस भी थे। युवक को देख छोटू का दिमाग ठनका और उसने वह समाचार पत्र निकालकर उसमें प्रकाशित विज्ञापन को अपने मित्रों को दिखाया। इसी दौरान छोटू के मित्रों ने टिंकू का नाम लेकर उसे बुलाया तो वह उनके पास आ गया।
इसके बाद सभी टिंकू को लेकर अमरनाथ साहनी के घर गये और विज्ञापन में प्रकाशित मोबाइल नम्बर पर काल कर टिंकू के मिलने की सूचना। सूचना पाते ही उसके मामा ही उसके मामा राजित यादव समेत ओम प्रकाश यादव, सुभाष यादव आदि सिद्धार्थनगर आये और टिंकू को पाकर निहाल हो गये।