तीर्थराज समर्था विद्यालय में मनाया गया 26 जनवरी पर्व
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। तीर्थराज समर्था विद्यालय में आज 26 जनवरी के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य लाल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को 26 जनवरी व साथ ही साथ बसंत पंचमी के पर्व पर ऋतु के बारे में ज्ञान देते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने अनुभव से अभिसिंचित किया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विनय पांडे के साथ सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव ने बच्चों को गणतंत्र दिवस तथा सरस्वती पूजन की जानकारी देते हुए बच्चों में मिष्ठान वितरण किया। बच्चों में काफी हर्षोल्लास का माहौल दिखाई दिया। सभी ने वंदे मातरम का जायघोष किया।