डीएम एसपी व एएसपी ने थाना दिवस में लिया भाग, 11 में 6 निस्तारण, एक मुकदमा भी दर्ज
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को संजीव रंजन जिलाधिकारी एवं डा. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना उसका बाज़ार पर फरियादियों की समस्यों को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक उसका बाज़ार को निर्देशित किया गया कि प्रार्थना पत्रों की जांच निष्पक्षता पूर्वक की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन कराया गया, कुछ प्रकरणों को मौके पर ही समाधान किया गया, शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण हेतु रवाना किया गया।
जानकारी दी गई आयेजित थाना दिवस में शनिवार को कुल 11 मामलों के प्रार्थना पत्र आए थे जिसमें से डीएम एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत ने 06 मामलों का मौके पर ही निश्तारण कर दिया। शेष मामलों में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को स्थलीय निरीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए। एक मामले में पत्थर नसब उखाड़ फेकने के अरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।