लोटन ब्लाक क्षेत्र में चोर सक्रिय, दो ट्रैक्टर बैटरी चोरी

January 7, 2023 3:45 PM0 commentsViews: 382
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भीषण ठंड होने के बावजूद जिले के लोटन विकास खंड में चोरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है। बीती रात ब्लाक क्षेत्र के ग्राम परसौना में से एक साथ दो ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से क्षेत्र के कृषि यंत्रो के मालिक सकते में आ गए है।

जानकारी के मुताबिक परसौना निवासी अविनाश कुमार सिंह उर्फ़ शैलू गांव के टोला उदयपुर के सटे पूरब अपने खेत के सामने सड़क पर कई वर्षों से ट्रैक्टर जेसीबी इत्यादि कृषि यंत्र खड़ा करते हैं। शुक्रवार को भी उनकी कृषि उपयोग वाली गाड़ियां वही खड़ी थी। शुक्रवार की रात 9 बजे तक कुछ ग्रामीणों के साथ वहां मौजूद थे।

शनिवार को सुबह जब परिवार के सदस्य वहां गये तो दो ट्रैक्टर का बैटरी नहीं था। उसे चोरों के गिरोह खोल ले गये। धीरे धीरे बैटरी चोरी की बात आसपास के समूचे गांव में फैल गई। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में पिछले साल चोरों के गिरोह ने पहले भी कई बार खेतों में लगे हैंड पम्प भी चोरी कर ले गये थे। पुलिस अगर गांव के आसपास के चोरो को पकड़े तो बैटरी चोर पकड़े जा सकते हैं ।

Leave a Reply