मूर्ति विसर्जन को गये युवक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत

October 22, 2017 4:02 PM0 commentsViews: 751
Share news

अनीस खान


सिद्धार्थनगर। हर्षाेललास के साथ मित्रों के संग नाचते गाते मूर्ति विसर्जन को गये युवक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात की है।

जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बेलसड़ वार्ड निवासी 19 वर्षीय आमिर मोहम्मद पुत्र शहरे आलम बगल के गांव मुड़िला से मूर्ति विसर्जन के लिए उठाये गये डोले में मित्रों के साथ नाचते गाते हुए मूर्ति विसर्जन कराने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिसके बाद मित्रों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्द से कराहते घायल युवक के परिजनों को सूचित किया गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर भागे पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। रोते-बिलखते परिजन युवक का शव लेकर घर आये। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इस संबन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष ओंकार सहाय ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गयी है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे वार्ड में शोक का माहौल है।

Leave a Reply