कौवापुर में डेमो ट्रेन व ट्रक में भिड़ंत, रेल चालक घायल, ट्रक के परखचे उड़े

December 2, 2016 4:29 PM0 commentsViews: 1688
Share news

दानिश फ़राज़,

train1
सिद्धार्थनगर। गोंडा से गोरखपुर  जाने वाली डेमो ट्रेन 75008 की आज सुबह लगभग 10 बजे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक के परखचे उड़ गये। घटना में ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया जबकि ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है।घटना कौवापुर स्टेशन के समपार की है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह गोंडा से चलकर गोरखपुर को जाने वाली डीएमयू 75008 का कौवापुर के पास समपार फाटक पर ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में ट्रक के परखचे उड़ गए लेकिन ट्रक का ड्राइवर पहले ही कूद गया था। इसलिए वह बच गया।

टक्कर इतनी जोर थी की ट्रेन की ड्राइवर का केबिन छतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर को भी चोटे आयीं। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि उसने स्पीड को इमरजेंसी ब्रेक लगा कर कम कर दिया गया था । इस हादसे के चलते ट्रैन लगभग 2 घंटे लेट हो गई।

Leave a Reply