नई ब्राडगेज लाइन पर पहली रेल दुर्घटना, संयोग से ब़ड़ा हादसा टला
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। पिछले महीने शुरू हुई सिद्धार्थनगर-गोंडा बीजी लाइन पर कल शाम को पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर में भिड़त हो गई। मगर संयोग से बड़ा हादसा बच गया। हादसे में ट्रैक्टर के परखचे जरूर उड़ गये।
गोरखपुर से गांडा जाने वाली 55050 नम्बर की पैसेंजर ट्रेन सिद्धार्थनगर से आगे अहिरौली हाल्ट के पास मानवरहित क्रासिंग पर एक ट्रैक्टर से भिड़ गई। दरअसल ट्रैक्टर कासिंग पर लाइन के बीचो बीच में बंद हो गया था।
बताते हैं कि चालक टै्रक्टर को स्टार्ट करने की कोशिश कर ही रहा था कि इसी दौरान ट्रेन आती दिखी। टै्रक्टर चालक वाहन से कूद गया और ट्रेन ने ट्रैक्टर के परखचे उड़ा दिये। ट्रैक्टर बगल के जगदीशपुर निवासी एक व्यक्ति का बताया गया है।
संयोग ही रहा कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। दरअसल टक्कर में ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गये थे। एक हिस्सा ट्रेन में फंस गया, जिसके कारण वह कुछ दूर पर रुक गई।
ट्रेन अगर रुकती नही ंऔर उसके पहिए पटरी से उतरते, तब हादसा कितना बड़ज्ञ होता, यह कल्पना करना ही कठिन है। स्टेशन मास्ट नौगढ़ ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है।