सात माह पहले पोल से गिरा था टीपी, मरम्मत तो दूर कोई उठाने वाला नहीं
नवेद मलिक
सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर ब्लाक के बामदेव गांव में एक ट्रांसफार्मर सात माह से जमीन पर पड़ा हुआ हैं, उसकी मरम्मत की कौन कहे, उसे कोई उठाने वाला नहीं है। इसका नतीजा यह है गांव के लोग अब तक बिजली से महरूम हैं।
बताया जाता है कि वह टीपी सात महीने पहले आई आंधी में पोल से नीचे गिर गया था। गांव वालों को उम्मीद थी कि बिजली विभाग के लोग इसे जल्द ठीक कर देंगे, लेकिन आज तक उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुर्इ्रं।
टीपी गिर जाने की वजह से गांव में बिजली सप्लार्इ्र्र ठप हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जानकारी उन्होंने विभाग को दे रखी है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।
गांव के सुनील, राजू राम प्रसाद वगैरह कहते हैंे कि वह बिजली विभाग, अवर अभियंता और लाइनमैन से सिफारिश करके हार गये, लेकिन कोई उनकी तकलीफ सुनने को तैयार नहीं हैं।
गांव वालों का कहना है कि उनके पास कोई राजनीतिज्ञ नहीं है। इसलिए उनकी आवाज अनसुनी की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव की बिजली बहाल कराये जाने की मांग की है।