त्रिलोकपुरः सेंध लगा कर फिर हुई लाखों की चोरी, ताबड़तोड वारदातों से पुलिस गश्त पर उठे सवाल

September 7, 2022 1:16 PM0 commentsViews: 209
Share news

अजीत सिंह

इटवा, सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पेड़रा गांव में बीती रात एक घर में चोरी हो गई। पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर घर में घुस गए और नकदी व आभूषण समेत एक लाख से अधिक का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी गृहस्वामी को मंगलवार सुबह हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। यहां बता दें कि थाना क्षेत्र में विगत एक महीने से चोरियों की बाढ़ आई हुई है। किसी के भी पकड़े न जाने से जनता पुलिस की रात्रि गश्त पर साल उठाने लगी है।

क्षेत्र के पेड़रा गांव निवासी राम शब्द चौरसिया मुंबई में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। घर पर बुजुर्ग मां, पत्नी व चार बच्चे रहते हैं। मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करके सो गए थे। देर रात पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर कमरे में दाखिल हो गए और घर के प्रमुख कमरों से सारा कीमती सामान उठा कर जिस रास्ते से आये थे उसी से चलते बने।

बुधवार सुबह करीब पांच बजे परिवार के लोग जगे तो देखा कि दक्षिणी दीवार में सेंध लगी है। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सूटकेस और बैग गायब थे। यह देख कर परिजनों के होश उड़ गये। आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना डायल-112 को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी की टीम ने जांच की, मगर चोरों का कोई सुराग न मिल सका।

इस बारे में रामशब्द चौरसिया की पत्नी कुशलावती ने बताया नकदी, आभूषण सहित एक लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी है। पीड़ित की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। जांच कर जल्द चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

क्षेत्र में छोरियाँ बढ़ीं, पर्दाफाश नहीं
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। क्षेत्र में गड़ावर चौराहे पर स्थित नफीस की किराने की दुकान में 21 अगस्त 2021 को खिड़की तोड़ कर करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी हुई थी। 26 अगस्त 2021 को हटवा गांव निवासी मूसे, चेतराम और जगतराम के पंपिंग सेट गांव के सिवान से चोरी हो गए थे। छह अगस्त 2022 को थाना क्षेत्र के हरनाखुरी गांव निवासी रामदेव व बुधिराम के घर सेंध काटकर लाखों का सामान चोरी हुआ था। इन घटनाओं का अब तक पर्दाफाश नहीं हुआ है।

Leave a Reply