नबी डे के जुलूस में जा रही ट्राली पलटी, बालिका की दर्दनाक मौत, दर्जन घायल
अमित श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। नबी डे के मौके पर उपनगर बांसी के शामिल होने जा रही श्रद्धालुओं की एक ट्राली पलट गई। जिसमें सवार एक बालिका की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गये। इनमें 8 क हालत गंभीर बताई जाती है। घायलों का इलाज यहां जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना आज शनिवार सुबह की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे चेतिया बाजार के निकट स्थित ग्राम दसिया के श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली बारह रबीउलअव्वल (नबी डे) के जुलूस में शामिल होने के लिए बांसी तहसील मुख्यालय बांसी आ रही थी। । ट्रैक्टर ट्राली बांसी के बेलनवा गांव के निकट पहुंची थी कि सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल के बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक असंतुलित हो गया। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली सड़क के नीचे गड्ढ़े में पलट गई। जिससे उसमें सवार देढ़ दर्जन से अधिक बच्चे, जवान व बुजूर्ग घायल हो गये। जिसमें से एक 8 वर्षीय सब्बी पुत्री असगर जो थाना मिश्रौलिया स्थित अपने ननिहाल ग्राम दसिया आई थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी बांसी प्रबुद्ध सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह नव निर्वाचित चेयरमैन मोहम्मद इदरीश पटवारी घटनास्थल पर गए। आनन-फानन में सभी घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासी लाया गया। जहां से 9 घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सभी घायल ग्राम दसिया के ही निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों में 10 वर्षीय फैजान, 14 वर्षीय शहबान, 12 वर्षीय मेनान, 14 वर्षीय मितुननिशा, 16 वर्षीय गुलाम नबी चैधरी, 55 वर्षीय मोहम्मद इदरीश चैधरी, 22 वर्षीय समीउल्ला चैधरी, 8 वर्षीय मोहम्मद आफताब, 48 वर्षीय रहीबुल आलम, 13 वर्षीय हसन चैधरी, 8 वर्षीय शाहिदा चैधरी, 40 वर्षीय हसन निशा, 6 वर्षीय सुबतारा, 11 वर्षीय नूरसमा, 58 वर्षीय साबिरा चैधरी, 10 वर्षीय नूर अफजा, 16 वर्षीय आलिया चैधरी व 72 वर्षीय हरमुल्लाह सहित अन्य घायल हैं। जिनमें से 9 की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।