बाइस चक्का ट्रक बाइपास पर फंसा, घंटों बंदं रहा बढ़नी-शोहरतगढ़ मार्ग

June 4, 2019 1:31 PM0 commentsViews: 507
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़-बढ़नी मार्ग का चौड़ीकरण होने के साथ रास्तों में पड़ रहे सभी पुलों का भी नवनिर्माण किया जा रहा है जिससे पुल के बगल से आवागमन के लिए बाईपास बनाया गया है। महथा के पास स्थित पुल के नवनिर्माण की वजह से पुल के बगल से बाईपास निकाला गया है जिसपर प्रति दिन सैकड़ों दुपहिया, चार पहिया से लेकर 22 पहिया वाहनों का आवागमन होता है।

आज सुबह उसी बाईपास से लगभग एक दर्जन गाड़ियां लौह अयस्क का कच्चा माल झारखण्ड से लादकर बढ़नी के रस्ते काठमांडू नेपाल को जा रही थी।उसमे से एक 22 पहिया वाहन फंस गया जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।

किसी तरह से ड्राइवर ने सूझबूझ से वाहन को निकाला तब अवागमन सुचारू हुआ।वाहन ड्राइवर पप्पू कुमार ने बताया कि 22 चक्के की लोडिंग क्षमता के हिसाब से ढलान को नहीं बनाया गया है जिसकी वजह से गाडी दो घंटे से अधिक समय तक फंसी रही और आवागमन बाधित रहा ।

Leave a Reply