खड़ी ट्रक में जा घुसी बाइक, सगे भाइयों की दर्दनक मौत

May 10, 2016 7:14 AM0 commentsViews: 526
Share news

नजीर मलिक

bike

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाने के करीब छतहरा गांव के पास क्षड़ी एक ट्रक में तेज रफतार बाइक के घुस जाने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनास्थल के करीब नेपाल के करमा गांव के निवासी हैं। घटना की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है।

बताते हैं कि कपिलवस्तु जिले के करमा गांव के 30 साल के प्रभु व 25 साल के लोकेश पुत्र राज कुमार के साथ शोहरतगढ़ से किसी काम से छतहरा की तरफ जा रहे थे। रात करीब 9 बजे छतहरा गांव के पास ढाबे पर खड़ी एक ट्रक में उनकी मोटर साइकिल घुस गई।

बताया जाता है कि टक्कर बहुत तेज थी। अचानक मौके पर बाइक का असंतुलन बिगड़ गया। हेलमेट पहने होने के बावजूद दोनों के सर में गहरी चोट लगी। दोनों भाइयों को ट्रक के नीचे से निकाला गया, मगर तब तक उनका दम टूट चुका था।

इस घटना से करमा गांव में राज कुमार के घर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। आज दिन में उनका पोस्टमार्टम होगा।

Leave a Reply